आज राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा “कारागारों में महिलाओं से संबंधित कानून” विषय पर राष्ट्रीय परामर्श आयोजित किया गया। इस परामर्श का उद्देश्य देशभर की महिला बंदियों के अधिकारों, कल्याण और गरिमा को सशक्त करने के लिए आवश्यक तात्कालिक सुधारों की पहचान करना है।