कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में 18–19 नवम्बर को आयोजित PMCC (Pre-Marital Counselling & Communication) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ SETU आयोग के सहयोग से किया गया। राज्य के सभी 13 ज़िलों से आए काउंसलर्स, फैकल्टी व जेंडर विशेषज्ञों के साथ यह क्षमता-वृद्धि पहल युवाओं को सम्मान, संवाद और स्वस्थ रिश्तों की दिशा में सशक्त करेगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर कहा कि “संवाद हर मज़बूत रिश्ते की नींव है। PMCC के माध्यम से हम युवाओं को भावनात्मक समझ व जीवनसाथी के साथ स्वस्थ संवाद की दिशा में सक्षम बनाना चाहते हैं।”